महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है। ठाकरे सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने वोट डाला। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा का यह सदन नियमों के ख़िलाफ़ बुलाया गया है। फडणवीस ने कहा कि अचानक सदन बुलाना ठीक नहीं है और इसकी शुरुआत वंदेमातरम से क्यों नहीं हुई। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाज़ी भी की।