महाराष्ट्र में शिवसेना के सिर्फ विधायक ही बगावत नहीं कर रहे हैं बल्कि सांसद भी बाग़ी नेता एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे हैं। कई ऐसे सांसद हैं जो शिंदे के साथ खड़े दिख रहे हैं। लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में 3।
विधायक ही नहीं शिवसेना के कई सांसद भी बागी नेता शिंदे के साथ!
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Jun, 2022
अगर विधायकों के बाद सांसद भी बगावत करते हैं तो यह निश्चित रूप से शिवसेना के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।

दूसरी ओर, एकनाथ शिंदे ने दल बदल कानून की कार्रवाई से बचने के लिए जरूरी 37 विधायकों के आंकड़े को छू लिया है और उन्हें ही विधायक दल का नेता बताते विधायकों के दस्तखत वाला एक पत्र भी राज्यपाल को भेजा है।
शिंदे के संपर्क में शिवसेना के जो सांसद हैं उनमें ठाणे से सांसद राजन विचारे, वाशिम से सांसद भावना गवली, रामटेक से सांसद कृपाल तुमाने, कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे और पालघर से सांसद राजेंद्र गावित का नाम शामिल है।