आर्यन ख़ान मामले में क्या अब एनसीबी अधिकारी के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस कार्रवाई कर सकती है? यह सवाल इसलिए कि शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर संकेत ही कुछ ऐसा दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि पुलिस को इस मामले का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने हिरासत में आर्यन ख़ान का एक नया वीडियो साझा किया है और मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर कई सवाल उठाए हैं।