आर्यन ख़ान मामले में क्या अब एनसीबी अधिकारी के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस कार्रवाई कर सकती है? यह सवाल इसलिए कि शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर संकेत ही कुछ ऐसा दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि पुलिस को इस मामले का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने हिरासत में आर्यन ख़ान का एक नया वीडियो साझा किया है और मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर कई सवाल उठाए हैं।
राउत ने आर्यन का वीडियो साझा किया; क्या एनसीबी अफ़सर पर कार्रवाई होगी?
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Oct, 2021
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि एनसीबी ने गवाह से सादे कागज पर क्यों दस्तखत कराए? उन्होंने कहा है कि पैसे मांगने के आरोप भी हैं। तो क्या कार्रवाई होगी?

यह वीडियो एनसीबी दफ़्तर का बताया जा रहा है। उस वीडियो में दिखता है कि केपी गोसावी अपने हाथ में पकड़े फ़ोन को आर्यन के मुंह के पास लाता है और आर्यन कुछ बोलते हुए जान पड़ते हैं। यह वीडियो तब आया है जब इस मामले में एक गवाह ने हलफनामा देकर कहा है कि उससे कोरे कागज पर दस्तखत कराकर उसे गवाह बनाया गया था। संजय राउत ने अपने ट्वीट में इसका भी ज़िक्र किया है।