क्या शरद पवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से बीजेपी की सहयोगी शिवसेना भी नाराज है। क्योंकि शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत शरद पवार के समर्थन में उतर आए हैं। राउत ने कहा है कि पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और उनका पूरे महाराष्ट्र में आधार है। इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे कह चुके हैं कि जब वह महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता थे तो उन्होंने इस कथित घोटाले को लेकर कई बार आवाज़ उठाई लेकिन वह इतना दावे के साथ कह सकते हैं कि इस पूरे मामले में कहीं भी शरद पवार का नाम नहीं था।
शिवसेना भी शरद पवार के साथ!, तो क्या बीजेपी को होगी मुश्किल?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Sep, 2019
अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मौक़े पर पवार जैसे वरिष्ठ नेता पर कार्रवाई कहीं बीजेपी को भारी न पड़ जाये।
