शिवसेना नेता संजय राउत को आख़िरकार जेल से रिहा कर दिया गया। उनको आज ही अदालत से जमानत मिली थी। लेकिन उनकी रिहाई को रोकने के लिए ईडी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। आख़िरकार हाई कोर्ट ने भी राउत की जमानत को रद्द करने की ईडी की याचिका को खारिज कर दिया।
संजय राउत तीन माह बाद आख़िरकार जेल से रिहा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Nov, 2022
शिवसेना नेता संजय राउत को जिन आरोपों में गिरफ़्तार किया गया था उसको लेकर अदालत ने आख़िर क्या कहा और किस आधार पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया?

ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही राउत बुधवार को जेल से बाहर आ गए। वह मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल से निकले और उनका भगवा दुपट्टा से शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।