शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्य मंत्री होंगे। कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की साझा बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ठाकरे के नाम पर राजी हो गए हैं। ठाकरे के नाम की विधिवत घोषणा शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। कांग्रेस ने भी उनके उद्धव को स्वीकार कर लिया है।