महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य में गहराते राजनीतिक संकट के बीच बागियों को पार्टी छोड़ने और चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने भी कुछ ऐसी ही खुली चुनौती दी है और कहा है कि मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी पार्टी से बाहर निकलकर उद्धव ठाकरे के पिता बाला साहेब ठाकरे के नाम पर वोट न मांगें, वे अपने बाप के नाम पर वोट मांगें।
बागियों को चुनौती- हिम्मत है तो शिवसेना छोड़कर चुनाव लड़ें
- महाराष्ट्र
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 26 Jun, 2022
गहराते राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना अब बागियों को लगातार चुनौती क्यों दे रही है? क्या बागियों में उसे फूट पड़ने की उम्मीद है?

बहरहाल, आदित्य ठाकरे ने कहा, 'अगर आप में हिम्मत है तो शिवसेना छोड़िए, दल बदल करिए और लड़िए। अगर आपको लगता है कि हमने जो किया है वह गलत है और उद्धव जी का नेतृत्व गलत है और हम सभी गलत हैं, तो इस्तीफा दें और चुनाव का सामना करें। हम तैयार हैं।'
- Aditya Thackeray
- Eknath Shinde
- Sanjay Raut
- Maharashtra political crisis