शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी को ललकारा है और जोर देकर कहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उसकी पार्टी का ही बनेगा। महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद से अभी तक शिवसेना इस बात को कई बार कह चुकी है कि मुख्यमंत्री उसका ही बनेगा। शिवसेना के तेवरों से साफ़ है कि इस बार वह मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर झुकने को तैयार नहीं है। जबकि इससे पहले वह कई बार बीजेपी के सामने झुक चुकी है।