शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी को ललकारा है और जोर देकर कहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उसकी पार्टी का ही बनेगा। महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद से अभी तक शिवसेना इस बात को कई बार कह चुकी है कि मुख्यमंत्री उसका ही बनेगा। शिवसेना के तेवरों से साफ़ है कि इस बार वह मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर झुकने को तैयार नहीं है। जबकि इससे पहले वह कई बार बीजेपी के सामने झुक चुकी है।
सीएम शिवसेना का बनेगा, फ़ैसला महाराष्ट्र में होगा: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 6 Nov, 2019
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहा घमासान थमता नहीं दिख रहा है।

संजय राउत के बयान के बाद साफ़ है कि शिवसेना के साथ अब बीजेपी का समझौता होना बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि बीजेपी किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री पद का बंटवारा नहीं चाहती और शिवसेना को ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री का पद चाहिये ही चाहिये।