शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत पर महाराष्ट्र के नासिक में एफ़आईआर दर्ज की गई है। कथित तौर पर राउत के बयान से पुलिस और जनता के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया है। मुक़दमा दर्ज होने के एक दिन बाद आज यानी सोमवार को संजय राउत ने प्रतिक्रिया में कहा है कि उन्होंने तो सिर्फ़ यह कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह सरकार गैरकानूनी है और ऐसे में अधिकारी सोच-समझकर सरकार के आदेश का पालन करें।