महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार बढ़ती जा रही है। एनसीपी अजित पवार ने अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कहा है कि वो बड़बोले और विवादित मंत्री तानाजी सावंत को मंत्रिमंडल से निकाल बाहर करें। एनसीपी (अजित पवार) के प्रवक्ता उमेश पाटिल ने तानाजी को हटाने की मांग की है। उमेश पाटिल ने कहा- “या तो वह रहेंगे या एनसीपी। अगर उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया तो हमें महायुति मंत्रिमंडल छोड़ देना चाहिए। मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं से मंत्रिमंडल छोड़ने का अनुरोध करता हूं।” मंत्री तानाजी सावंत ने भद्दी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो अजीत पवार के बगल मीटिंग में बैठते हैं और जब मीटिंग से बाहर आते हैं तो उन्हें उल्टी करना पड़ती है।
महाराष्ट्रः महायुति में तनातनी बढ़ी, अजित पवार गुट ने मंत्री तानाजी को हटाने को कहा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Aug, 2024
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सरकार में उठापटक तेज हो गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्री अब उपमुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार पर घटिया बयानों के जरिए हमले कर रहे हैं। एनसीपी ने मंत्री तानाजी सावंत को मंत्री पद से हटाने को कहा है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जल्द हैं, ऐसे में ये घटनाएं आगामी राजनीति की दिशा तय कर रही हैं।
