अभिनेत्री तुनिषा की मां के एक के बाद एक कई आरोपों को लेकर अब आख़िरकार शीज़ान ख़ान के परिवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने तुनिषा के परिवार के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस आत्महत्या से शीज़ान के परिवार का कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि तुनिषा और शीज़ान पहले ही अलग हो गए थे।