कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए फ़िल्म स्टार शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को लेकर बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है। बॉलीवुड के ज़्यादातर सितारे उनके पक्ष में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी खुलकर सरकार से बग़ावत करने को तैयार नहीं है। बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा खुलकर शाहरुख ख़ान और आर्यन ख़ान के पक्ष में खड़े हो गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने आर्यन ख़ान को ड्रग्स मामले में फँसाने को एक सोची समझी साज़िश बताया है। शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि सरकार दूसरे बड़े मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है।