राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
केंद्र पर पवार का वार, केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा है दुरुपयोग
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Oct, 2021

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने क्रूज़ रेव पार्टी के मामले में एनसीबी की आलोचना की है। क्या है मामला?
पवार का कहना है कि केंद्र सरकार सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए कर रही है। पवार ने एनसीबी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह एजेंसी केंद्र सरकार के दबाव में काम करती है और फ़िल्म इंडस्ट्री को बदनाम कर रही है।
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कई मुद्दों पर मीडिया से बात की। उन्होंने सबसे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर निशाना साधा। पवार ने कहा कि एनसीबी के मुंबई ज़ोन के निदेशक समीर वानखेड़े इन दिनों काफी चर्चा में हैं।