राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘ऑपरेशन कमल’ सत्ता का खुला दुरुपयोग है और यह घमंड की राजनीति का परिचायक भी है। उन्होंने यह बात सामना के कार्यकारी संपादक और राज्यसभा सदस्य संजय राउत को दिए गए साक्षात्कार के तीसरे एपिसोड में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बल पर राज्यों में जनता द्वारा चुनी गयी सरकारों को अस्थिर करने का जो खेल खेला जा रहा है वह बहुत घातक है। महाराष्ट्र में ‘ऑपरेशन कमल’ किसी भी परिस्थिति में सफल नहीं होगा। पहले तीन महीने में सरकार गिरा देने की बात करते थे, फिर छह महीने में और अब कहते हैं आने वाले दिनों में गिरा देंगे। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
‘ऑपरेशन कमल’ सत्ता का खुला दुरुपयोग: शरद पवार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Jul, 2020

राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘ऑपरेशन कमल’ सत्ता का खुला दुरुपयोग है और यह घमंड की राजनीति का परिचायक भी है।