एनसीपी के मुखिया शरद पवार को आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। पवार ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इसे लव लेटर बताया।
एनसीपी मुखिया पवार को मिला आयकर विभाग का नोटिस
- महाराष्ट्र
- |
- 1 Jul, 2022
संजय राउत को भी ईडी ने समन किया है। क्या यह जांच एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश है?

पवार ने कहा कि उन्हें यह नोटिस 2004, 2009, 2014 और 2020 में उनके द्वारा दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारियों को लेकर भेजा गया है। पवार ने कहा कि इससे जुड़ी जानकारियां देने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
बता दें कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को भी ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में समन किया है और उन्हें शुक्रवार को ही ईडी के सामने पेश होना है।