वही हुआ, जिसकी आशंका जताई जा रही थी कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ जाँच एजेंसियां शिकंजा कस सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, उनके भतीजे अजित पवार और कुछ अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि यह केस सोमवार को दर्ज किया गया। ईडी ने मुंबई पुलिस की एफ़आईआर के आधार पर केस दर्ज किया है। यह मामला महाराष्ट्र में सहकारी बैंक घोटाले से जुड़ा है।
महाराष्ट्र: चुनाव से पहले शरद पवार, अजित के ख़िलाफ़ ईडी ने दर्ज किया केस
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Sep, 2019
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, उनके भतीजे अजित पवार और कुछ अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में केस दर्ज किया है।
