मैं साफ कर देना चाहता हूं कि पार्टी से बगावत करने वालों को मेरा किसी भी तरह का समर्थन नहीं है। तीन महीने में इस खेल को बदल दूंगा। छोड़कर जाने वाले विधायक वापस पार्टी में लौट आएंगे।
पवार ने कराड में भाजपा के खिलाफ किया जंग का ऐलान, 6 जुलाई को NCP की बैठक
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Jul, 2023
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज कराड रैली में भाजपा के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया। कहा कि महाराष्ट्र की जनता इसका जवाब देगी। कराड रैली के जरिए शरद पवार ने आज पवार पावर का प्रदर्शन कर दिया है। पवार ने 6 जुलाई को पार्टी की बैठक बुलाई है। बगावती विधायकों को 6 जुलाई तक पार्टी में लौटने का मौका दिया गया है।
