एनसीपी की कमान सौंपने को लेकर लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बीच शरद पवार ने आख़िरकार पार्टी की कमान नए नेतृत्व को सौंपने का एलान कर दिया। 10 जून को राकांपा स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। सुले को महाराष्ट्र का प्रभारी भी बनाया गया, जिसे अजित पवार संभाल रहे थे। तो सवाल है कि इस फ़ैसले को अजित पवार क्या स्वीकार कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब सुप्रिया सुले ने दिया है।
सुप्रिया सुले की तरक्की से अजित पवार खुश या नाराज़? जानें सुप्रिया का जवाब
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 12 Jun, 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी में जो बदलाव किए गए हैं, उसके बाद क्या सबकुछ सामान्य है? जानिए अजित पवार को लेकर कयासों पर सुप्रिया सुले ने क्या कहा।

एनसीपी की नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार के उनकी पदोन्नति के बाद 'नाखुश' होने के दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ़ कयासबाजी है। सुले ने एएनआई से कहा, 'कौन कहता है कि वह खुश नहीं हैं, क्या किसी ने उनसे पूछा है? रिपोर्ट गपशप हैं'। सुप्रिया सुले के आए बयान से एक दिन पहले शनिवार को अजित पवार ने भी अपने असंतोष की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि वह पार्टी के फैसले से खुश हैं।