शिवसेना और बीजेपी के बीच पर्दे के पीछे होने वाले गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवसेना ने साफ़ कर दिया है कि अब बीजेपी के साथ भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होगा। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का कहना कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार हमेशा बनी रहेगी। राउत ने यह भी कहा कि बीजेपी ने हमेशा शिवसेना के साथ धोखा किया। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी कुछ दिन पहले बीजेपी पर हिंदुत्व को लेकर जबरदस्त हमला बोला था।
बीजेपी के साथ भविष्य में भी नहीं होगा कोई गठबंधन: शिवसेना
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 31 Jan, 2022

बीजेपी और शिवसेना के बीच क़रीबी को लेकर कयासों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है। जानिए उन्होंने बीजेपी को लेकर क्या कहा।
जब से महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की मिलकर सरकार बनी है तभी से शिवसेना बीजेपी पर कोई भी हमला करने से पीछे नहीं रह रही है। शिवसेना सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता यह सपना देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और दूसरे अन्य राज्यों के चुनाव के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार बना लेगी, यह सपना उनका सपना ही रह जाएगा।