शिवसेना और बीजेपी के बीच पर्दे के पीछे होने वाले गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवसेना ने साफ़ कर दिया है कि अब बीजेपी के साथ भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होगा। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का कहना कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार हमेशा बनी रहेगी। राउत ने यह भी कहा कि बीजेपी ने हमेशा शिवसेना के साथ धोखा किया। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी कुछ दिन पहले बीजेपी पर हिंदुत्व को लेकर जबरदस्त हमला बोला था।