मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर हजारों छात्रों ने महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने फ़िल्म सेलिब्रिटी विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ के भड़काने पर यह प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने हिंदुस्तानी भाऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्रों ने मुंबई के अलावा ठाणे, औरंगाबाद, नागपुर और पुणे में भी प्रदर्शन किया और बसों में तोड़फोड़ की। 


छात्रों की मांग है कि कोरोना के केस बढ़ने के चलते महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑफलाइन रद्द किया जाना चाहिए। छात्रों की मांग हल्की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएं और छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा के लिए मजबूर ना किया जाए।