महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही सियासी कुश्ती जारी है। चुनाव नतीजे आये हुए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक राज्य में सरकार गठन की तसवीर साफ़ नहीं हो सकी है। शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात की है, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की है। इससे पहले भी ये दोनों दल राज्यपाल से अलग-अलग मुलाक़ात कर चुके हैं।
सरकार गठन में देरी के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Nov, 2019
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही सियासी कुश्ती जारी है। चुनाव नतीजे आये हुए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक राज्य में सरकार गठन की तसवीर साफ़ नहीं हो सकी है।
