मुंबई के पत्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। संजय राउत को ईडी ने इस घोटाले में दूसरी बार अदालत में पेश किया जहां से पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने संजय राउत को अदालत में पेश करते वक़्त कहा था कि वह ईडी के अधिकारियों को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। हालाँकि उनसे जो पूछताछ हुई है उस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि संजय राउत के खाते में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी से एक करोड़ से भी ज्यादा के रुपये आए हैं जिसकी जांच की जा रही है। राउत ने अदालत को यह भी बताया कि ईडी ने उन्हें जिस कमरे में रखा हुआ है उस कमरे में वेंटिलेशन की सुविधा नहीं है। इसके बाद अदालत ने ईडी को राउत को वेंटिलेशन वाला रूम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
संजय राउत को प्रवीण राउत के खाते से मिले थे 1.6 करोड़: ईडी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Aug, 2022

पत्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आख़िर ईडी की हिरासत क्यों बढ़ाई गई? जानिए ईडी ने क्या दलील दी।
संजय राउत की हिरासत आज ख़त्म हो रही थी लिहाजा ईडी ने उन्हें विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें 8 अगस्त तक ईडी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने पिछले 4 दिनों में संजय राउत से जो पूछताछ की उसके बारे में अदालत को बताया कि उनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि पत्रा चॉल का पुनर्निर्माण करने वाली कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के चीफ प्रमोटर्स प्रवीण राउत के खाते से संजय राउत के खाते में एक करोड़ 6 लाख रुपये आए। ईडी संजय राउत से यही जानना चाहती है कि आख़िरकार इतने पैसों का लेनदेन किसलिए किया गया था।