एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया है। एनसीपी के नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े का स्कूल में दाख़िला लेने और इसे छोड़ने का सर्टिफ़िकेट जारी किया है। इसमें वानखेड़े के धर्म के आगे मुसलिम लिखा गया है। इससे पहले वानखेड़े के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर खासा विवाद हुआ था।
एनसीपी ने जारी किया स्कूल का सर्टिफ़िकेट, कहा- मुसलिम हैं समीर वानखेड़े
- महाराष्ट्र
- |
- 18 Nov, 2021
आर्यन ख़ान क्रूज ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद से ही नवाब मलिक एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं।

जिस स्कूल का ये सर्टिफ़िकेट है, उसका नाम सेंट पॉल्स हाई स्कूल है और यह बॉम्बे के दादर में है। इसमें एनसीबी अफ़सर का नाम समीर दाऊद वानखेड़े लिखा गया है। स्कूल में दाख़िला लेने की तारीख़ 13 जून, 1985 लिखी गई है जबकि छोड़ने की तारीख़ 19 जून, 1986 है।
नवाब मलिक का कहना है कि मुसलिम होने के बावजूद वानखेड़े ने फर्जीवाड़ा कर दलित कोटे से सरकारी नौकरी हासिल की।