मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक लगातार वानखेड़े से जुड़ी कई बातों को ट्विटर के जरिये लोगों के सामने रख रहे हैं और इसके बाद मीडिया से लेकर राजनीतिक जगत में तमाम तरह की चर्चाएं इन बातों को लेकर हो रही हैं।
समीर की पहली पत्नी शबाना के पिता बोले- पूरा वानखेड़े परिवार मुसलिम था
- महाराष्ट्र
- |
- 28 Oct, 2021
एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े हिंदू हैं या मुसलिम, इसे लेकर विवाद गहरा गया है।

नवाब मलिक के अलावा मीडिया चैनल भी वानखेड़े से जुड़ी तमाम जानकारियों को लोगों के सामने रख रहे हैं। न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ ने गुरूवार को शबाना क़ुरैशी के पिता डॉ. ज़ाहिद क़ुरैशी से बात की है।
बता दें कि नवाब मलिक ने बुधवार सुबह एक निकाहनामा ट्वीट किया था। मलिक ने लिखा था कि यह समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना क़ुरैशी का निकाहनामा है और यह समीर की पहली शादी थी। मलिक ने वानखेड़े और शबाना क़ुरैशी का फ़ोटो भी ट्वीट किया था।