क्या एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जल्द ही गिरफ़्तारी होने वाली है? यह सवाल इसलिए कि समीर वानखेड़े ने कोर्ट से गिरफ़्तारी से सुरक्षा मांगी है तो महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि बिना पूर्व नोटिस के वह गिरफ़्तार नहीं करेगी।
बिना पूर्व नोटिस समीर वानखेड़े को गिरफ्तार नहीं करेंगे: महाराष्ट्र सरकार
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Oct, 2021
जानिए, एनसीबी मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लटकती गिरफ़्तारी की तलवार को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने अदालत को क्या बताया।

महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वह समीर वानखेड़े को उनके ख़िलाफ़ लगाए गए जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में गिरफ़्तारी से तीन कार्य दिवस पहले जानकारी देगी। अदालत वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। वानखेड़े ने अपने सहित एनसीबी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कथित जबरन वसूली की शिकायतों की मुंबई पुलिस की जांच सीबीआई को हस्तांतरित करने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।