महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तलवारें खिंच गई हैं। नवाब मलिक विशेषकर इस मामले में फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने समीर वानखेड़े सहित एनसीबी को बुरी तरह घेर लिया है। लेकिन समीर वानखेड़े और उनका परिवार भी मीडिया के सामने पूरी ताक़त के साथ अपना पक्ष रख रहा है।
वानखेड़े बोले- मां चाहती थीं कि मेरी शादी मुसलिम रीति-रिवाज से हो
- महाराष्ट्र
- |
- 28 Oct, 2021
क्रूज़ ड्रग्स मामला शुरू हुआ था आर्यन ख़ान का नाम इसमें आने से। लेकिन अब यह नवाब मलिक बनाम समीर वानखेड़े होता दिख रहा है।

बता दें कि नवाब मलिक ने बुधवार सुबह एक निकाहनामा ट्वीट किया था। मलिक ने लिखा था कि यह समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना क़ुरैशी का निकाहनामा है और यह समीर की पहली शादी थी। मलिक ने वानखेड़े और शबाना क़ुरैशी का फ़ोटो भी ट्वीट किया था। मलिक के हमले के बाद वानखेड़े ने इस मामले में अपना पक्ष सामने रखा है।
वानखेड़े का कहना है कि उनका धर्म हिंदू है और वह दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वानखेड़े ने पत्रकारों से कहा, “मैं आज भी हिंदू हूं। मैंने कभी भी किसी तरह का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है। भारत एक सेक्युलर मुल्क़ है और मुझे इस बात पर गर्व है।”