महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तलवारें खिंच गई हैं। नवाब मलिक विशेषकर इस मामले में फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने समीर वानखेड़े सहित एनसीबी को बुरी तरह घेर लिया है। लेकिन समीर वानखेड़े और उनका परिवार भी मीडिया के सामने पूरी ताक़त के साथ अपना पक्ष रख रहा है।