आर्यन ख़ान को गिरफ़्तार करने वाले तत्कालीन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर पिछले कुछ दिनों से चौंकाने वाली ख़बरें आ रही हैं। पहले तो ख़बर आई थी कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। फिर ख़बर आई कि इस मामले में स्वतंत्र गवाह बनाए गए केपी गोसावी ने कथित तौर पर समीर वानखेड़े की ओर से शाहरुख ख़ान से 25 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की। तो सवाल है कि आख़िर सीबीआई को इसकी जानकारी कहाँ से मिली और उसके पास सबूत क्या है कि वानखेड़े ने कथित तौर पर शाहरुख से उगाही की कोशिश की?
आर्यन केस: भ्रष्टाचार में आख़िर कैसे पकड़े गए समीर वानखेड़े
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ जिस अफ़सर ने क्रूज ड्रग्स मामले में 'ड्रग्स पेडलर' से लेकर 'नशाखोर' और न जाने ऐसे कितने आरोप लगाए गए थे, अब वही अफसर आख़िर भ्रष्टाचार में कैसे फँस गया?

दरअसल, अब जो रिपोर्ट आ रही है उसमें कहा गया है कि अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का बयान अहम है। उनका बयान पिछले साल 16 जून को सौंपी गई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सतर्कता रिपोर्ट का हिस्सा था। इसके आधार पर सीबीआई ने 2021 के कॉर्डेलिया मामले में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।