आर्यन ख़ान को गिरफ़्तार करने वाले तत्कालीन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर पिछले कुछ दिनों से चौंकाने वाली ख़बरें आ रही हैं। पहले तो ख़बर आई थी कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। फिर ख़बर आई कि इस मामले में स्वतंत्र गवाह बनाए गए केपी गोसावी ने कथित तौर पर समीर वानखेड़े की ओर से शाहरुख ख़ान से 25 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की। तो सवाल है कि आख़िर सीबीआई को इसकी जानकारी कहाँ से मिली और उसके पास सबूत क्या है कि वानखेड़े ने कथित तौर पर शाहरुख से उगाही की कोशिश की?