आर्यन ख़ान मामले में सीबीआई की जबरन वसूली की एफ़आईआर के ख़िलाफ़ समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक वानखेड़े ने उस याचिका में दावा किया है कि उनके पास शाहरुख खान द्वारा उन्हें भेजे गए संदेश और उनके जवाब हैं। उन्होंने उसके आधार पर दावा किया है कि शाहरूख के संदेशों से 'कहीं नहीं पता चलता है कि अभिनेता के बेटे आर्यन खान के पक्ष में कोई मांग की गई थी।'