loader

सलमान ख़ान के घर फायरिंग के आरोपी ने क्यों की पुलिस हिरासत में आत्महत्या?

सलमान खान के घर फायरिंग मामले के एक आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में ही आत्महत्या कर ली। सलमान खान से जुड़े इस हाईप्रोफाइल मामले के आरोपी के साथ हुई इस घटना ने हिरासत में सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वैसे, देश भर में हिरासत में इस तरह की मौत, हत्या या आत्महत्या के मामले बड़े सवाल खड़े करते रहे हैं।

बहरहाल, ताज़ा मामला मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना से जुड़ा है। मुंबई पुलिस ने सागर पाल, सोनू बिश्नोई, विक्की गुप्ता और अनुज थापन को गिरफ्तार किया। सागर पाल और विक्की गुप्ता कथित तौर पर उस मोटरसाइकिल पर थे जिससे गोलियां चलाई गई थीं। 

ताज़ा ख़बरें

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुंबई पुलिस मुख्यालय में लॉक-अप में बंद अनुज थापन को जीटी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। अनुज को पिछले हफ्ते मुंबई क्राइम ब्रांच ने पंजाब से गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि वह उन दो आरोपियों के लिए हथियार खरीदने में शामिल था जिन्होंने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिरासत में बुधवार को यह घटना सुबह करीब 11 बजे पुलिस लॉक-अप के बाथरूम में हुई।

अख़बार ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी है कि मामले के दो अन्य आरोपियों को बयान दर्ज करने के लिए ले जाया गया था और अनुज किन्हीं दूसरे मामलों के 10 अन्य आरोपियों के साथ एक सेल में था। रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 11 बजे वह कथित तौर पर बाथरूम गया जहां उसने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक आत्महत्या की वजह साफ़ नहीं हो पाई है।
महाराष्ट्र से और ख़बरें

बता दें कि बांद्रा में सलमान ख़ान के घर के बाहर 14 अप्रैल को दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चार राउंड फायरिंग की थी। घटना सुबह करीब 4.51 बजे हुई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो शूटरों- विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से हिरासत में लिया था। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी के साथ अनुज थापन को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

वैसे, सलमान ख़ान को कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर कई बार अलर्ट जारी किया गया है।

इसी साल जनवरी में पुलिस ने कहा था कि मुंबई के पास पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस में घुसने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ़्तारी से पहले उन्होंने वहाँ सुरक्षा गार्डों से कहा था कि वे सलमान खान से मिलना चाहते थे क्योंकि वे उनके प्रशंसक हैं। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने सुरक्षा गार्डों को गलत नाम बताए। फिर उन्होंने झाड़ियों, चारदीवारी फांदकर और दीवार पर लगे कंटीले तारों को काटकर फार्महाउस में प्रवेश करने की कोशिश की थी।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद पिछले साल सलमान को Y+ सुरक्षा कवर दिया गया था। मार्च 2023 में एक्टर को गैंग से धमकी भरा मेल मिला था। अभिनेता के एक करीबी सहयोगी को मिले ई-मेल में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के हाल के एक साक्षात्कार का संदर्भ दिया गया था। उस साक्षात्कार में बिश्नोई ने दावा किया था कि उसके जीवन का लक्ष्य अभिनेता को मारना था। 

ख़ास ख़बरें

धमकी भरे मेल में कहा गया था कि कनाडा स्थित गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी गोल्डी बरार अभिनेता से बात करना चाहता था। सलमान खान को धमकी भरे ईमेल के मामले में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इससे पहले 2022 के नवंबर में भी ऐसी धमकी मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा को X से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया था। उसी साल जुलाई में भी एक धमकी मिली थी। उससे दो महीने पहले ही कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई समर्थित लोगों ने पंजाब के मनसा ज़िले में उनके गाँव के पास पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें