एंटीलिया विस्फ़ोटक कार मामले में गिरफ़्तार किए गए मुंबई पुलिस के पूर्व अफ़सर सचिन वाज़े को एनआईए गुरुवार रात को रेती बंदर खाड़ी मुंब्रा लेकर पहुंची। इसी खाड़ी से 5 मार्च को मनसुख हिरेन की लाश मिली थी। एनआईए के सूत्रों का कहना है मनसुख की हत्या करके लाश इसी खाड़ी में फेंकी गई थी।
सचिन वाजे का डीएनए टेस्ट कराएगी NIA, मनसुख से लगातार हो रही थी बात
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 26 Mar, 2021

एंटीलिया विस्फ़ोटक कार मामले में गिरफ़्तार किए गए मुंबई पुलिस के पूर्व अफ़सर सचिन वाज़े को एनआईए गुरुवार रात को रेती बंदर खाड़ी मुंब्रा लेकर पहुंची।
एनआईए ने घटना का रिक्रिएशन किया और पता लगाने की कोशिश की आखिरकार मनसुख को कैसे मौत के घाट उतारा गया था।