मुकेश अंबानी एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले की जाँच कर रही एनआईए ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया। एनआईए ने अदालत को बताया कि गिरफ़्तार एपीआई सचिन वाज़े के घर से उन्हें जाँच में 62 जिंदा कारतूस मिले हैं। यह कारतूस वाज़े ने घर में क्यों रखे थे, इसका खुलासा वाजे ने अभी तक नहीं किया है। आख़िर इतने सारे कारतूस घर में रखने की पीछे की वजह क्या थी, इसी का जवाब एनआईए वाज़े से पूछताछ में पता लगाने की कोशिश में है। अदालत ने वाज़े को 3 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है।
सचिन वाज़े के 25 सरकारी कारतूस गायब, गॉड फादर कौन?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Mar, 2021

मुकेश अंबानी एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले की जाँच कर रही एनआईए ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया। एनआईए ने अदालत को बताया कि गिरफ़्तार एपीआई सचिन वाज़े के घर से उन्हें जाँच में 62 जिंदा कारतूस मिले हैं।
एनआईए ने अदालत में खुलासा किया कि सचिन वाजे को बतौर मुंबई पुलिस अधिकारी सरकारी कोटे से भी 30 जिंदा कारतूस मिले हुए थे। हालांकि इनमें से सिर्फ पाँच कारतूस ही सचिन वाजे के पास मिले हैं।