सचिन वाज़े ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के इस आरोप का खंडन किया है कि अनिल देशमुख ने गृह मंत्री के रूप में पुलिस अधिकारियों को रिश्वत से 100 करोड़ रुपये जुटाने का आदेश दिया था। वाज़े ने कहा कि उन्हें देशमुख की ओर से ऐसी कोई मांग याद नहीं है।
अनिल देशमुख, उनके सहयोगी ने वसूली के आदेश नहीं दिए: सचिन वाज़े
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Dec, 2021
महाराष्ट्र के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाज़े के एक बयान से राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को कुछ राहत मिल सकती है। जानिए उन्होंने क्या दिया है बयान।

न्यायमूर्ति कैलाश उत्तमचंद चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश हुए वाज़े ने कहा कि देशमुख या उनके सहयोगियों से पैसे इकट्ठा करने की कोई मांग नहीं की गई थी। वाज़े ने यह बयान तब दिया जब देशमुख के वकील गिरीश कुलकर्णी ने जिरह के दौरान उनसे सवाल पूछे।