उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स की है।
मनसुख की मौत मामले में सचिन वाज़े की अहम भूमिका: महाराष्ट्र एटीएस
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Mar, 2021
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स की है।

एटीएस प्रमुख जयजीत सिंह ने कहा कि मनसुख हिरेन की मौत मामले में सचिन वाजे की अहम भूमिका रही है और वह इस मामले में साज़िशकर्ता है। एटीएस चीफ़ के इस बयान के बाद वाजे की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। ऐसे भी संकेत मिले हैं कि सचिन वाजे मनसुख की हत्या के वक़्त भले ही वहां पर मौजूद न रहा हो लेकिन उसी ने हत्या का आदेश दिया है।
यह भी पता चला है कि सचिन वाजे फर्जी आधार कार्ड के जरिये मुंबई के एक पॉश होटल में रुका था। यह मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो के ग़ायब होने से एक दिन पहले की घटना है।