सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश भर की हाई कोर्ट के सामने ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफ़ॉर्म्स के नियमन से संबंधित लंबित याचिकाओं की कार्यवाही पर रोक लगा दी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि शीर्ष अदालत के पिछले फ़ैसले के बावजूद जिसमें उसने ऐसी सभी याचिकाओं को क्लब करने का नोटिस जारी किया था, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में इन याचिकाओं में कार्यवाही चल रही है।
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स के नियमन से जुड़ी लंबित याचिकाओं की कार्यवाही पर रोक
- देश
- |
- 23 Mar, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश भर की हाई कोर्ट के सामने ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफ़ॉर्म्स के नियमन से संबंधित लंबित याचिकाओं की कार्यवाही पर रोक लगा दी।

केंद्र सरकार की ओर से ऐसे मामलों को क्लब करने के लिए एक ट्रांसफ़र याचिका अदालत में दायर की गई थी और तब अदालत ने इस पर नोटिस जारी किया था। इस याचिका में केंद्र सरकार ने मांग की थी कि देश की तमाम हाई कोर्ट में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स के नियमन से संबंधित याचिकाओं को क्लब कर दिया जाए।