फ़िल्म अभिनेत्री रिया च्रक्रवर्ती की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई है। मुंबई की एक सत्र अदालत ने रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर गुरूवार को फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। इस कारण रिया को गुरूवार रात को भी जेल में ही रहना पड़ा। फ़िल्म अभिनेत्री को मुंबई की भायकुला जेल में रखा गया है। रिया, शौविक के अलावा दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा की भी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। अब ये सभी लोग इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट जा रहे हैं।