महाराष्ट्र के नागपुर का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के बीच हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी आरएसएस मुख्यालय की रेकी करने के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
संघ मुख्यालय की रेकी, संदिग्ध जैश आतंकियों की तलाश, मामला दर्ज
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

भारत की खुफिया एजेंसी के खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार की नींद उड़ गई है। खुफिया एजेंसियों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कुछ संदिग्ध आतंकियों ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर की रेकी की है। कुछ दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने यह जानकारी नागपुर पुलिस के साथ साझा की थी जिसके बाद नागपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ यूएपीए की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
खुफिया एजेंसियों को जब आरएसएस मुख्यालय की रेकी के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इस जानकारी को नागपुर पुलिस के साथ साझा किया। नागपुर पुलिस ने इसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। नागपुर पुलिस के कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है कि खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटी ऑफ प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।