महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को ट्वीटर पर मराठी राबड़ी देवी कहकर संबोधित करने के आरोप में बीजेपी के एक नेता के खिलाफ पुणे में एफआईआर दर्ज की गई है। कल मुंबई पुलिस ने भी जितेन गजारिया से इसी मामले में 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद अब पुणे पुलिस की एक टीम जितेन को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पहुंच रही है।