महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोनावायरस ने महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल दिया है। इस समय देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बनी हुई है। मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार कड़े फैसले लेने में हिचक रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीमारी के चलते बेड रेस्ट पर हैं और अब राज्य की कमान शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने संभाल ली है।
महाराष्ट्र: सत्ता का रिमोट कंट्रोल कहीं शरद पवार के पास तो नहीं आ गया है?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Jan, 2022

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ख़राब सेहत का मुद्दा राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में बड़े फ़ैसले लेने में शरद पवार ही आगे दिख रहे हैं।
कोविड टास्क फोर्स के साथ कभी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बैठक करते हैं तो कभी एनसीपी मुखिया शरद पवार। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हफ्ते में इक्का-दुक्का बैठकों में ही नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उद्धव ठाकरे की गैरमौजूदगी में राज्य की कमान एनसीपी ने अपने हाथ में ले ली है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एनसीपी मुखिया शरद पवार ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील, स्वाथ्य सचिव और महाराष्ट्र कोविड़ टास्क फोर्स के साथ गुरुवार को बैठक की।