महाराष्ट्र पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग की पूर्व कमिश्नर रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट का एक ओर बीजेपी के नेता जहां-तहां प्रचार कर रहे हैं तो वहीं महा विकास अघाडी सरकार में शामिल एनसीपी और शिव सेना इसे लेकर पूर्व कमिश्नर पर हमलावर हैं। एनसीपी ने रश्मि शुक्ला को बीजेपी की एजेंट बताया है तो शिव सेना ने कहा है कि डीजीपी सुबोध जायसवाल, रश्मि शुक्ला एक राजनीतिक पार्टी की सेवा कर रहे थे।