महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। उसके ज़रिए राज ठाकरे ने एक बार फिर से देश भर की तमाम मसजिदों से अवैध लाउडस्पीकर उतारने की मुहिम में साथ आने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि जहाँ कहीं भी लाउडस्पीकर से अज़ान की आवाज़ आए वहाँ वे हनुमान चालीसा बजाएँ।