महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाउडस्पीकर को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा दी गई धमकी के बाद अब महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने पूरे राज्य के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। एसआरपीएफ की 87 बटालियन को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा 30,000 से ज्यादा होमगार्ड को ड्यूटी पर लगाया गया है।