उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे खेमे में तलवारें खिंची हैं। बीजेपी शिंदे खेमे के साथ है। राज ठाकरे भी हाल में बीजेपी के ही ज़्यादा क़रीब दिखते हैं और उद्धव ठाकरे से उनकी प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। ऐसे में राज ठाकरे आख़िर उद्धव ठाकरे खेमे की प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए बीजेपी को ख़त क्यों लिख रहे हैं?
राज ठाकरे ने बीजेपी से उद्धव के प्रत्याशी को जिताने को क्यों कहा?
- महाराष्ट्र
- |
- 16 Oct, 2022
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में क्या बीजेपी उद्धव ठाकरे खेमे के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ अपने उम्मीदवार उतारने को तैयार हो सकती है? आख़िर राज ठाकरे बीजेपी से उद्धव खेमे के उम्मीदवार को जिताने का आग्रह क्यों कर रहे हैं?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक अप्रत्याशित अनुरोध के साथ पत्र लिखा है। उस पत्र में उन्होंने बीजेपी से आग्रह किया है कि ऋतुजा लटके के ख़िलाफ़ कोई प्रत्याशी ही नहीं उतारें।