अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के बचाव में उतर आई हैं। शिल्पा ने इस मामले में कहा है कि उनके पति इरोटिक फ़िल्में बनाते थे न कि अश्लील। बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से शुक्रवार को 6 घंटे से भी अधिक वक़्त तक पूछताछ की थी। क्राइम ब्रांच के अफ़सरों के सामने ही शिल्पा ने यह बयान दिया है।
बचाव में उतरीं शिल्पा, बोलीं- राज ने इरोटिक फ़िल्में बनाईं न कि अश्लील
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Jul, 2021
अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के बचाव में उतर आई हैं।

शिल्पा ने कहा है कि हॉटशॉट्स ऐप में उनका कोई रोल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें इस ऐप से किसी तरह का कोई वित्तीय फ़ायदा नहीं मिला है।
शिल्पा ने क्राइम ब्रांच के अफ़सरों को यह समझाने की कोशिश भी कि उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा अश्लील फ़िल्में बनाने के काम में शामिल नहीं हैं। उन्होंने अफ़सरों को बताया कि इरोटिक और अश्लील फ़िल्मों में क्या अंतर है।
इंडिया टुडे के मुताबिक़, शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि हॉटशॉट्स ऐप पर क्या कंटेंट जाता है, इसके बारे में उन्हें पता नहीं था। उन्होंने कहा कि बाक़ी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और वेब सीरीज पर जो कंटेंट जा रहा है, वह अश्लील किस्म का है। क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा के बयानों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच करेगी।