शिवसेना सांसद राहुल शेवाले को लोकसभा में शिवसेना के फ्लोर लीडर के रूप में मान्यता दी गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इससे पहले शिवसेना के 12 लोकसभा सांसद लोकसभा स्पीकर से मिले थे और उन्होंने लोकसभा में फ्लोर लीडर को बदले जाने का अनुरोध किया था।
शेवाले बने लोकसभा में शिवसेना के नेता, शिंदे ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 20 Jul, 2022
यह साफ दिख रहा है कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पर पकड़ कमजोर होती जा रही है और तमाम बड़े नेता लगातार उसका साथ छोड़ कर जा रहे हैं। ऐसे में उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

सांसदों ने स्पीकर से अनुरोध किया था कि वह लोकसभा में शिवसेना के फ्लोर लीडर के रूप में विनायक राउत की जगह राहुल शेवाले को नियुक्त करें।
जबकि विनायक राउत की ओर से सोमवार रात को लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा गया था कि उन्हें शिवसेना के संसदीय बोर्ड और पार्टी के चीफ व्हिप राजन विचारे की ओर से फ्लोर लीडर नियुक्त किया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि शिवसेना के अधिकतर नेताओं का समर्थन उनके साथ है। निश्चित रूप से उन्होंने शिवसेना पर अपना दावा मजबूती से ठोक दिया है।