महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार रात पोर्श कार से दो लोगों के कुचलने के आरोपी नाबालिग को स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी। लेकिन अदालत ने जमानत के लिए कुछ शर्तें लगाई हैं, लेकिन ये शर्तें अनोखी हैं। ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ दिन काम करने और दुर्घटना पर निबंध लिखने जैसी सजा दी गई है।
पोर्श से दो को कुचलने वाले नाबालिग से कोर्ट ने कहा- दुर्घटना पर निबंध लिखो
- महाराष्ट्र
- |
- 20 May, 2024
महाराष्ट्र के पुणे में तेज रफ़्तार पोर्श कार चलाने से दो लोगों की हुई मौत के मामले में नाबालिग लड़के को अदालत ने अनोखी सजा सुनाई है। जानिए, आख़िर के अनोखी सजा क्या है।

इस तरह कोर्ट ने वारदात के 15 घंटे बाद ही आरोपी को जमानत दे दी। अदालत का यह फ़ैसला उस मामले में आया है जिसमें दो लोगों की जानें चली गईं। रियल एस्टेट एजेंट का नाबालिग बेटा दोस्तों के साथ पार्टी कर अपनी पोर्श कार से लौट रहा था। आरोप है कि वह नशे में था और उसकी पोर्श कार काफी ज़्यादा तेज थी।