प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर मामले ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया है। पूजा खेडकर ने पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। दिवासे ने महाराष्ट्र सरकार को उनके कथित तौर पर सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की थी, जिसके कारण उनका तबादला वाशिम कर दिया गया। इस घटना के बाद ही उनकी विकलांगता के दावे पर सवाल खड़े होने लगे और वह लगातार विवादों में फँसती चली गईं।
पूजा खेडकर ने लगाया तबादला करने वाले कलेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- 17 Jul, 2024
प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का महाराष्ट्र में प्रशिक्षण रोके जाने और आईएएस एकेडमी में रिपोर्ट करने के लिए आदेश दिए जाने के बाद अब उन्होंने एक गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे जिला कलेक्टर के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि खेडकर ने कल अपने घर पर पुलिस को बुलाया था ताकि कुछ मामलों पर जानकारी साझा की जा सके। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने रात 11 बजे से लेकर रात 1 बजे तक तीन महिला पुलिसकर्मियों से बात की थी।