कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में आज से सभी तरह की सार्वजनिक सभाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। इसमें राजनीतिक से लेकर धार्मिक सभाएँ सभी शामिल हैं। इसके अलावा रेस्तराँ, गार्डन, मॉल कल से यानी रविवार से रात आठ बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। लोगों को अब समुद्र के किनारे बीच पर रात के आठ बजे से सुबह सात बजे तक जाने पर पाबंदी रहेगी। रविवार से ही राज्य में रात का कर्फ्यू लगेगा। पाँच से ज़्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो पाएँगे। इसका उल्लंघन करने पर प्रति व्यक्ति 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा।