महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक सफाई कर्मचारी द्वारा चार वर्षीय दो स्कूली बच्चों के साथ कथित यौन उत्पीड़न पर मंगलवार को बड़ा विरोध-प्रदर्शन हुआ है। पुलिस कार्रवाई में देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। इससे सेंट्रल लाइन पर मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएँ पूरी तरह से ठप हो गईं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को रेलवे पटरियों के पार भागते हुए पुलिस पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है।