कर्नाटक से हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब अदालतों के बाद दूसरे राज्यों तक पहुंचने लगा है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के मालेगांव में हजारों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और शुक्रवार के दिन को हिजाब डे के तौर पर मनाया। इतनी बड़ी संख्या में लोग जमीयत उलेमा ए हिंद के आह्वान पर इकट्ठा हुए थे।