महाराष्ट्र में बुधवार को बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र में प्रो-टेम स्पीकर कालिदास कोलांबकर ने सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विशेष सत्र में भाग लेने के लिए शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों के विधायक सुबह ही विधान भवन पहुंच गए। बुधवार सुबह ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की।